अचानक स्टेशन पहुँचे डीआरएम - काम की धीमी रफ्तार देख पारा चढ़ा, ठेकेदारों को लगाई फटकार

DRM suddenly reached the station - mercury rises due to slow pace of work, reprimanded contractors
अचानक स्टेशन पहुँचे डीआरएम - काम की धीमी रफ्तार देख पारा चढ़ा, ठेकेदारों को लगाई फटकार
अचानक स्टेशन पहुँचे डीआरएम - काम की धीमी रफ्तार देख पारा चढ़ा, ठेकेदारों को लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर शुक्रवार की शाम को उस समय हड़कम्प मच गया जब डीआरएम संजय विश्वास अचानक स्टेशन री-डेवलेपमेंट के कार्य की प्रगति देखने के लिए पहुँच गए और वहाँ काम की धीमी रफ्तार को देखकर उनका पारा चढ़ गया, जिस पर नाराजगी जाहिर करने के बाद मौके पर काम कर रहे ठेकेदारों को उन्हें जमकर फटकार लगाई, साथ ही उन्हें समय-सीमा के भीतर काम को पूरा करने की हिदायत दी। डीआरएम के अचानक स्टेशन पहुँचने की जानकारी मिलते ही स्टेशन के अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुँचा और उन्होंने बाद में रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि री-डेवलेपमेंट प्लान के तहत स्टेशन पर अल्ट्रॉ-मॉर्डन फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जा रही हैं। संभवत: 26 जनवरी को पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह स्टेशन री-डेवलेपमेंट वर्क का निरीक्षण करने के साथ पैसेंजर फैसिलिटीज का उद्घाटन करेंगे। यही वजह है कि 26 जनवरी को कम बचे दिनों को लेकर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के मुखिया सहित रेल अधिकारियों पर काम को समय पर पूरा करने का दबाव बना हुआ है, इसलिए काम की प्रगति की हकीकत जानने के लिए डीआरएम शुक्रवार को बिना किसी सूचना के हालात को करीब से देखने के लिए चुपचाप अकेले ही  शाम को स्टेशन पहुँच गए। 
 

Created On :   23 Jan 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story