गड़चिरोली में जिमलगट्टा थाने के ऊपर मंडराता रहा ड्रोन

Drone hovering over Jimalagatta police station in Gadchiroli
गड़चिरोली में जिमलगट्टा थाने के ऊपर मंडराता रहा ड्रोन
गड़चिरोली में जिमलगट्टा थाने के ऊपर मंडराता रहा ड्रोन

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। अहेरी तहसील के ग्राम जिमलगट्टा में स्थित पुलिस थाने के ऊपर शनिवार देर रात करीब चार से पांच बार ड्रोन मंडराता नजर आने पर पुलिस ने उस पर गोलीबारी की। इसे नक्सलियों की करतूत माना जा रहा है।  शनिवार शाम 7.30 बजे से लेकर रात 1 बजे तक करीब चार से पांच बार संदेहास्पद स्थिति में ड्रोन मंडराता नजर आया। थाने में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों ने ड्रोन की दिशा मेंं गोलियां चलायीं लेकिन ड्रोन आगे निकल गया। रविवार सुबह जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने परिसर के जंगल में तलाशी अभियान चलाया लेकिन पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने घटना की पुष्टि की है लेकिन ड्रोन नक्सलियों का ही है या नहीं इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।  
 

Created On :   12 Oct 2020 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story