- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फार्म हाऊस में ड्रग्स फैक्टरी चलाने...
फार्म हाऊस में ड्रग्स फैक्टरी चलाने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोल्हापुर में स्थित फॉर्महाउस में ड्रग फैक्टरी चलाने के मामले में मुख्य आरोपी राजकुमार राजहंस को मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने गिरफ्तार कर लिया है। राजहंस पेशे से वकील है। वह कोल्हापुर में नशे की खेप तैयार करवाता था और उसे मुंबई लाकर ड्रग पेडलरों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाता था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही क्रिस्टिना मैगलिन उर्फ आयशा नाम की ड्रग पेडलर और फार्म हाउस पर काम करने वाले निखिल लोहार नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि राजहंस ही नशे की फैक्टरी चलाता था और वह हर सप्ताह नशे के खेप लेने कोल्हापुर जिले के चांदवड तालुका में स्थित धोलगरवाडी गांव के अपने फार्महाउस में जाता था। लगातार तलाश में जुटी एएनसी की टीम ने राजहंस को पश्चिमी उपनगर मालाड से गिरफ्तार किया। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस मामले में अभी कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है जो नशे के कारोबार में उसकी मदद कर रहे थे। बता दें कि ड्रग फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 120 ग्राम एमडी, 38 किलो ड्रग्स तैयार करने का कच्चा माल, रसायन समेत 2 करोड़ 35 लाख रुपए का सामान जब्त किया था।
Created On :   18 Nov 2021 9:31 PM IST