- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नशा कारोबारियों की भी नहीं करेंगे...
नशा कारोबारियों की भी नहीं करेंगे पैरवी - अधिवक्ताओं ने कहा कारोबार की जड़ पर हो कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । नशा के आदी युवकों द्वारा पार्षद के नाबालिग पुत्र की जघन्य हत्या करने की घटना ने जनमानस को झकझोर दिया है। आवश्यक हो गया है कि प्रशासन नशा आपूर्ति के स्रोत पर नकेल कसे। जरुरी हुआ तो अधिवक्ता नशा कारोबार से जुड़े अपराधियों की पैरवी भी करने से इंकार कर सकते हैं। उक्ताशय की बात जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने समाजसेवी राजेश्वर उदानिया के निवास पर आयोजित बैठक में कही। पार्षद पुत्र की हत्या के आरोपियों की पैरवी करने से इंकार करने वाले अधिवक्ताओं का आभार जताने के लिए आयोजित बैठक में मृतक अक्षत के पिता अजय सोनी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अधिवक्ताओं की भूमिका सराहनीय है। अधिवक्ताओं ने कहा कि नशे की लत में जा रही युवा पीढ़ी को मोटीवेशन की जरूरत है। ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है। संघ के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप तिवारी, नरेंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र सोनी, शुभदीप खरे, गौतम राज, राजकुमार नापित आदि ने एक स्वर से कहा कि नशा को जड़ से समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। राजेश्वर उदानिया ने शीघ्र ही प्रशासन को ज्ञापन देने की बात कही।
Created On :   8 Jan 2020 2:46 PM IST