न्यायिक हिरासत में भेजे गए अभिनेता अरमान कोहली 

Drugs case - Actor Armaan Kohli sent to judicial custody
न्यायिक हिरासत में भेजे गए अभिनेता अरमान कोहली 
ड्रग्स मामला न्यायिक हिरासत में भेजे गए अभिनेता अरमान कोहली 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानीय अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोहली को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेजा गया था। कोहली की हिरासत अवधि बुधवार को  खत्म हो रही थी। इसलिए कोहली को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद कोर्ट ने कोहली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद कोहली ने जमानत के लिए आवेदन किया है। एनसीबी ने कोहली को 28 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया था। 

 

ड्रग तस्करों से नशे की खेप खरीद कर ग्राहकों को बेचनेवाले ओला ड्राइवर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

उधर एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने अफ्रीकी ड्रग तस्करों से नशे की खेप खरीदकर दक्षिण मुंबई के अपने हाईप्रोफाइल ग्राहकों तक पहुंचाने वाले ओला कैब ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा है। आरोपियों को ट्रांबे इलाके से जाल बिछाकर दबोचा गया। एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए ओला ड्राइवर का नाम संजय चतुर्वेदी है जबकि उसे नशे ड्रग्स बेचने वाले आरोपी का नाम फेलिक्स इमांगवेल है। पुलिस के मुताबिक ओला ड्राइवर ने ज्यादा कमाई के चक्कर में ड्रग्स की सप्लाई का काम शुरू कर दिया था। ओला चालक होने के चलते कार लेकर देर रात कहीं पर आने जाने पर पुलिस को उस पर शक नहीं होता था। इसी का फायदा उठाकर वह मानखुर्द, गोवंडी इलाकों में ड्रग्स बेचने वाले अफ्रीकी मूल के आरोपियों ने कोकीन खरीदता था और अगले तीन चार दिनों तक दक्षिण मुंबई के हाईफाई इलाकों में रहने वाले अपने ग्राहकों को सप्लाई करता था। चतुर्वेदी के ग्राहक उससे एक-एक ग्राम कोकीन ही लेते थे। इसलिए वह एक बार ड्रग्स खरीदकर कई दिनों तक अपने ग्राहकों को बेचता रहता था। लेकिन इसकी भनक एएनसी को लग गई और सीनियर इंस्पेक्टर लता सुतार की अगुआई में जाल बिछाकर ट्रांबे इलाके से चतुर्वेदी और इमांगवेल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस चतुर्वेदी के ग्राहकों की भी पहचान की कोशिश कर रही है।   
 

Created On :   1 Sept 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story