- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पांच करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ...
पांच करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने महानगर में ड्रग्स के दो अहम सप्लायरों को दबोचा है। आरोपियों के पास से पांच करोड़ 74 लाख रुपए से ज्यादा की नशे की खेप बरामद की गई है। आरोपी नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए थे पुलिस इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजीब सरकार और अकबर खान हैं। सरकार महानगर के गोरेगांव जबकि खान मालाड इलाके का रहने वाला है। एएनसी की बांद्रा यूनिट ने दोनों आरोपियों को गोरेगांव इलाके से जाल बिछाकर दबोचा।
डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उपनगरों के बड़े ड्रग्स सप्लायर हैं। पकड़े जाने के बाद आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से सवा किलो मेफेड्रान बरामद की गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास से 1 किलो 80 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई जिसकी कीमत 3 करोड़ 24 लाख रुपए है। इसके अलावा तलाशी के दौरान 65 लाख रुपए नकद भी मिले। डीसीपी नलावडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं इसलिए पुलिस को उनसे पूछताछ में महानगर में ड्रग्स सप्लाई करने वालों से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है।
Created On :   1 July 2021 10:18 PM IST