- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- काफी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त,...
काफी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त
डिजिटल डेस्क शहडोल जैन मंदिर के पास संचालित पारस मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही थी। यहां बैठने वाली महिला नशीली दवाइयों का सौदा करती थी और घर से लाकर दवाइयां उपलब्ध कराती थी। शनिवार रात ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने दबिश देते हुए पुलिस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके घर से काफी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की गई है।
जांच में यह भी सामने आया है पारस मेडिकल स्टोर किसी और के लाइसेंस पर चल रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी किसी रमा शुक्ला के लाइसेंस पर इसका संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में रमा शुक्ला को भी सह आरोपी बनाया है। वहीं जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है। सोमवार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अवेधश कुमार गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पारस मेडिकल स्टोर में बैठने वाली प्रियंका उर्फ पूजा जैन पति पारस जैन (३५) नशीली दवाओं की बिक्री करती है। दवाइयां वह घर के किचन में रखती है। पुलिस ने एक ग्राहक भेजा तो ८० टेबलेट दे दिए। इसके बाद दबिश देकर कार्रवाई की गई। प्रेस वार्ता के दौरान एजीडी डीसी सागर, एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य, डीएसपी सोनाी गुप्ता भी मौजूद थे।
5055 नग नशीली टेबलेट बरामद
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त रूप से प्रियंका उर्फ पूजा जैन के मकान में दबिश दी गई। तलाशी की सहमति मिलने पर पूजा जैन के आधिपत्य वाले मकान में गवाहों के साथ प्रवेश कर किचन की तलाशी ली गई। किचन में रखी अलमारी में प्लास्टिक के सफेद पारदर्शी 8 डिब्बो में तथा कुछ खुली प्रतिबंधित टेबलेट अलप्राजोलम 4215 नग एवं स्पास ट्रांकन प्लस 840 नग कुल 5055 नग टेबलेट बरामद की गई। प्रियंका उर्फ पूजा जैन पति पारस जैन निवासी जैन मंदिर के पास शहडोल को गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 8/21, 21-सी एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई पर एडीजी ने अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी सोनाली गुप्ता को प्रशंसा पत्र एवं टीआई रत्नाम्बर शुक्ल एवं उनकी टीम को 30 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया है। इसमें से ५ हजार रुपए मुखबिर को दिए जाएंगे।
अब नशे के खिलाफ चलेगा ‘ऑपरेशन प्रहार’
जिले में शनिवार को हुई कार्रवाई के साथ ही जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार का शुभारंभ भी कर दिया है। सूदखोरों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन शंखनाद की तर्ज पर ही अब जिले भर में नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जाएगा। इसके तहत नशीले पदार्थ गांजा, चरस, अफीम, कोकीन, कोडीन व नशीली कफ सिरप, इंजेक्शन, टेबलेट का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गांव-गांव में अवैध रूप से बिकने वाले शराब की रोकथाम भी इसी अभियान का हिस्सा रहेगा। नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएसपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष सेल का गठन किया गया है। इसमें निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, अमित दीक्षित सउनि (एम), सत्यप्रकाश मिश्रा, गिरीश मिश्रा एवं आकाश सिंह को शामिल किया गया है। कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थ एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नंबर 7587636166 पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं उचित इनाम भी दिया जाएगा।अभी केस और बढऩे की संभावना है, इसलिए लोग किसी तरह की लापरवाही न बरतें।
Created On :   25 Jan 2022 4:27 PM IST