- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आठ ठिकानों पर छापामारी में जब्त गई...
आठ ठिकानों पर छापामारी में जब्त गई 13 करोड़ की ड्रग्स, भेजा जा रहा था विदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल के जश्न के लिए बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। नशे की खेप अलग-अलग सामानों में छिपाकर विदेश भेजी जा रही है। ड्रग तस्कर हेलमेट, माइक्रोवेन ओवन, स्टेथोस्कोप, कंप्यूटर हार्डडिस्क, पाइप, खाने पीने के सामानों के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले पांच दिनों में छह मामलों में मुंबई के आठ ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करीब 9 किलो ड्रग्स बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों में कार्रवाई के दौरान 2 किलो 296 ग्राम एंफेटामाइन, 3 किलो 906 ग्राम अफीम, 2 किलो 525 ग्राम जोलपिडेम टैबलेट जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान आईवरी के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में एयर कुरियर सर्विस में काम करने वालों के एक गिरोह का भी खुलासा हुआ है। वानखेडे ने बताया कि शुक्रवार को अंधेरी इलाके में कार्रवाई करते हुए स्टेथोस्कोप में छिपाकर डोंगरी से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे ड्रग्स का खुलासा हुआ। मामले में आईवरी के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मामले में सोमवार को माइक्रोवेव ओवन में छिपाकर मालदीव के माले भेजे जा रहे ड्रग्स की खेप पकड़ी गई। इसी दिन खाने पीने के सामनों में छिपाकर अमेरिका के टेक्सस भेजे जा रहे ढाई किलो से ज्यादा नशीले टैबलेट बरामद किए गए। इसी के साथ हेलमेट और चूड़ियों में नशे की खेप भरकर ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने का भी एक मामला पकड़ा गया है, करीब एक किलो एंफेटामाइन बरामद किया गया। पाइप और टाइबॉक्स में भरकर डोंगरी से दुबई, यूएई और न्यूजीलैंड भेजी जा रही नशे की खेप भी एनसीबी ने पकड़ी है। कम्प्यूटर हार्डडिस्क में भरकर भी नशे की खेप स्विटजरलैंड भेजने की कोशिश का एनसीबी ने मंगलवार को पर्दाफाश किया है।
Created On :   14 Dec 2021 10:13 PM IST