ट्रक चालक के साथ शराब पी, फिर कर दी हत्या

Drunk with truck driver, murdered again
ट्रक चालक के साथ शराब पी, फिर कर दी हत्या
ट्रक चालक के साथ शराब पी, फिर कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम सकरी में ट्रक चालक महेश ठाकुर  की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी लगने पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर दो आरोपियों नीलेश सैयाम मंडला व मनीष ठाकुर दमोहनाका को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार गोराबाजार निवासी थान सिंह बरकड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराई है उसका ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 2478 को महेश यादव चलाता है। बुधवार की रात 7 बजे के करीब वह शहडोल के लिए रवाना हुआ था। रात 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि ट्रक रोड किनारे खड़ा है और चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके गले, छाती व पेट में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गयी है। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँची। जाँच के दौरान ट्रक में दो जोड़ी चप्पल व एक मोबाइल बरामद किया। उसके बाद पुलिस टीम ने दो लोगों को हड़बड़ाहट में नंगे पाव भागते हुए देखा और उन्हें पकड़ लिया। उनके कपड़े खून से सने थे और उन्होंने चालक की हत्या करना कबूल किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने ट्रक चालक से लिफ्ट ली थी। रास्ते में तीनों ने मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद ट्रक चालक ने कहा कि वह अब सुबह ट्रक लेकर जाएगा। इसी बात को लेकर विवाद होने पर उन्होंने चालक की हत्या कर दी थी।

 

Created On :   12 Jun 2020 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story