- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना ने चलते हाईकोर्ट ने बढ़ाई...
कोरोना ने चलते हाईकोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम आदेश की अवधि, 13 अगस्त से लागू रहेंगे पिछले आदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कोरोना के चलते सभी अतंरिम आदेश 13 अगस्त तक बढ़ा दिए हैं। जबकि जुलाई के अंत तक कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई जारी रखने का निर्णय किया है। क्योंकि लॉकडाउन के आदेशों में ढील नहीं दी गई है। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की पूर्णपीठ ने हाईकोर्ट की नागपुर, औरंगाबाद, गोवा व इसके अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा निष्कासन, नीलामी व ढहाने के मामलों को लेकर जारी किए गए अंतरिम आदेश को 13 अगस्त 2021 तक के लिए बढ़ा दिया।
खंडपीठ ने कहा कि कोविड संकट के चलते न्यायालय में सीमित कामकाज चल रहा है। इसके अलावा अभी भी लोगों की न्यायालय तक पहुंच सहज नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतरिम आदेश की अवधि को 13 अगस्त 2021 तक बढाया जाता है। कोर्ट ने इससे पहले सारे अतंरिम आदेश नौ जुलाई तक बढ़ाए थे।
Created On :   5 July 2021 6:59 PM IST