शक में कत्ल : पति ने ऑफिस में घुसकर किया पत्नी का कत्ल, दो भाइयों ने बहन के दोस्त को निपटाया

Due to doubt on character of wife husband killed her in office
शक में कत्ल : पति ने ऑफिस में घुसकर किया पत्नी का कत्ल, दो भाइयों ने बहन के दोस्त को निपटाया
शक में कत्ल : पति ने ऑफिस में घुसकर किया पत्नी का कत्ल, दो भाइयों ने बहन के दोस्त को निपटाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के भाईंदर इलाके में एक 35 वर्षीय महिला की उसके पति ने ऑफिस में ही चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध थे और वह उसे छोड़कर चली गई थी इसीलिए उसकी जान ले ली। जिस महिला की हत्या की गई उसका नाम वीना भोईर है। वीना भाईंदर इलाके में स्थित एक चार्टर्ड एकाउंटेंसी फर्म में काम करती थी। मंगलवार को वह ऑफिस में काम कर रही थी। इसी दौरान उसका पति कुमार वहां पहुंचा। दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और कुमार ने अपने पास मौजूद चाकू के वीना पर 15 वार किए।

हमले के बाद कुमार मौके से फरार हो गया वहां मौजूद लोग खून से लथपथ वीना को अस्पताल ले गए लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कुमार थोड़ी ही देर बाद चाकू के साथ भाईंदर पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कुमार ने पुलिस से कहा कि वीना के किसी और से संबंध थे। वह इसी साल दो जनवरी को विवाद के बाद घर छोड़कर कहीं चली गई थी। उसने वीना से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। वीना ने ऑफिस आना भी बंद कर दिया था। लेकिन इसी बीच मंगलवार को कुमार को जानकारी मिली कि वीना ऑफिस आई है। इसके बाद कुमार वहां पहुंचा। कुमार ने वीना से सवाल-जवाब किया जिसके बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गया और नाराज कुमार ने अपने पास मौजूद चाकू निकालकर वीना पर एक के बाद एक कई वार कर उसकी जान ले ली। 

बहन से शादी का प्रस्ताव रखनेवाले की दो भाइयों ने की हत्या

दूसरे मामले में बहन के साथ बात करते देख दो भाइयों ने एक 20 साल के युवक की हत्या कर दी। वारदात मुंबई के मालवणी इलाके में मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजमल अली खान (23) और वसीम अली खान (19) है। जबकि मृतक की पहचान सैफ अली खान (20) है। करीब चार साल पहले दोनों आरोपी भाई अपनी 18 साल की बहन फिजा के साथ मुंबई आए थे। उत्तर प्रदेश में उनके घर से पास ही सैफ का भी घर था। सैफ फिजा से शादी करना चाहता था। उसके भाइयों के सामने सैफ से फिजा से शादी का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन दोनों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह अभी बहुत छोटी है।

फिजा के भाई चाहते थे कि सैफ उससे दूर रहे लेकिन वह किसी न किसी बहाने उनके घर पर आता जाता रहता था। मंगलवार सुबह दोनों भाई किसी काम से बाहर गए थे। वे वापस घर पहुंचे तो देखा कि सैफ उनके घर में हैं और फिजा से बातचीत कर रहा है। इसके बाद विवाद हुआ तो सैफ ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज आरोपियों ने घर में रखे चाकू से सैफ पर हमला कर दिया। इसके बाद उसे खून से लथपथ देखकर दोनों भाई न्यू कलेक्टर कंपाउंड के अपने दूसरी मंजिल पर स्थित घर से अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन सीढ़ियों पर वे लड़खड़ा गए और सैफ लुढ़कता हुआ नीचे जा पहुंचा। इससे घबराए दोनों भाई पकड़े जाने के डर से भाग खड़े हुए। आसपास रहने वाले लोगों ने फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं सैफ के मामा साबिर अली उसे अस्पताल ले गए लेकिन दाखिल करने से पहले डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीनियर इंस्पेक्टर दीपक फटांगरे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के लिए इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद कर लिया गया है। 

Created On :   29 Jan 2019 9:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story