- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बदइंतजामी के कारण किसानों ने बीच...
बदइंतजामी के कारण किसानों ने बीच में ही छोड़ा CM का भाषण
डिजिटल डेस्क शहडोल । खेती को लाभ का धंधा बनाने आयोजित मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन शहडोल में अव्यवस्था का शिकार हो गया। सम्मेलन में शामिल होने हजारों की संख्या में किसान दूर-दूर से पॉलीटेक्निक मैदान शहडोल आए। यहां पहुंचने पर बदइंतजामी के चलते किसानों को सीएम का भाषण बीच में ही छोडऩा पड़ गया। किसानों के लिए कूलर पंखे आदि का कोई इंतजाम नहीं किया गया था जिससे कार्यक्रम के दौरान लोग कुर्सियां छोड़ पेड़ों का सहारा लेने मजबूर हो गए। इसी तरह खाना के पैकिट वितरण में भी बदइंतजामी देखी गई ।
अतिथियों के लिए थे एसी
दरअसल सोमवार को पॉलीटेक्निकल मैदान में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मंच में अतिथियों के लिए बकायदा एसी, कूलर लगाए गये जबकि दूसरी ओर दूर दराज से आये किसान तपती गर्मी में बिना पंखे के ही बैठे रहे। सम्मेलन शुरू होने के पूर्व बड़ी स्क्रीन में सीएम शिवराज सिंह का शाजापुर में चल रहा भाषण लाइव सुनाया गया। तकरीबन आधे घण्टे तक लोग किसी कदर हाथ में पेपर व गमछे के सहारे गर्मी को सहन करते रहे। फिर भी व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आखिरकार किसानों के सब्र का बांध टूटा और कई लोग बीच कार्यक्रम में कुर्सियां छोड़ पेड़ों की छाव तरफ उठकर चले आए। सीएम भाषण के दौरान बीच की ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं। यही नहीं कार्यक्रम देर शुरू हुआ। इस बीच किसान गर्मी व उमश से बेहाल रहे। किसान संगठनों ने कार्यक्रम की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। वहीं कृषि विभाग के आला अधिकारियों का कहना था बड़े कार्यक्रमों में छोटी मोटी कमियां अक्सर रह जाती हैं।
देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
किसान सम्मेलन में बैठक व्यवस्था से लेकर किसानों के आव भगत को लेकर बैगा विकास अभिकरण को भी जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन कार्यक्रम में अव्यवस्था व लेटलतीफी ने लोगों को गर्मी में बेहाल कर दिया। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाला कार्यक्रम एक घण्टे बाद प्रारंभ हुआ। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी को भी आना था लेकिन वो देर से आये। तब तक पण्डाल में तकरीबन 4-5 हजार की संख्या में लोग गर्मी से झटपटाने लगे। खाने के पैकेट के लिए लोग वितरण केन्द्र में ही टूट पड़े। इस दौरान किसान यहां वहां भटकते हुए अधिकारियों से शिकायत करते रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। कार्यक्रम में विधायक प्रेमिका सिंह, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर नरेश पाल, सीईओ एस कृष्ण चैतन्य, बैगा विकास प्राधिकरण के प्रदेशाध्यक्ष राम लाल बैगा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी मौजूद रहे।
Created On :   16 April 2018 5:34 PM IST