- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट के फैसले पर धनंजय ने कहा -...
हाईकोर्ट के फैसले पर धनंजय ने कहा - राजनीतिक रंजिश के चलते अदालत को किया गुमराह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंबेजोगाई स्थित जगमित्र शुगर मिल्स के लिए किसी संस्था या सरकार की जमीन धोखाधड़ी कर नहीं खरीदी गई है। मेरे खिलाफ राजनीतिक रंजिश के चलते अदालत को गुमराह कर आदेश हासिल किए गए हैं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने यह सफाई ही है। बता दें कि बांबे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ ने मामले में धनंजय मुंडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
मुंडे ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा है कि वे इस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जाएंगे। आरोपों से इनकार करते हुए मुंडे ने कहा कि किसानों और बैंकों से 5400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले रत्नाकर गुट्टे मामले को उठाना मैंने जारी रखा था। इसीलिए उनके दामाद राजाभाऊ फड ने राजनीतिक रंजिश के तहत अदालत को गुमराह कर मेरे खिलाफ आदेश हासिल किए गए। इस जमीन की खरीदारी रजिस्ट्री ऑफिस अंबेजोगाई में नियमों के मुताबिक की गई है। यह जमीन मंदिर की नहीं है, इस मामले में चंद्रकांत गिरी और दूसरे लोगों द्वारा अदालत में दाखिल दावे में जगमित्र शुगर मिल्स के पक्ष में अदालत का आदेश आ चुका है।
इसके बावजूद गलत जानकारी के आधार पर अदालत को गुमराह किया गया है। इस मामले से जुड़े सभी कागजात, सबूत और राजस्व विभाग से जुड़े कागजात हमारे पक्ष में हैं। मुंडे ने कहा कि इस मामले में पहले ही मुझ पर अंबेजोगाई अदालत में आरोपपत्र दायर को चुका है। इसके बावजूद राजनीतिक रुप से परेशान करने के लिए एक ही मामले में बार बार नाम बदलकर, अदालत को गुमराह कर आदेश हासिल किया जा रहा है। मुंडे ने कहा कि अधिवेशन शुरू होने से पहले मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है लेकिन मैं सरकार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करुंगा।
Created On :   11 Jun 2019 8:27 PM IST