- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात कारणों के चलते होटल में लगी...
अज्ञात कारणों के चलते होटल में लगी आग, हजारों का समान जला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के व्यस्तम इलाके श्री बल्देव जी मंदिर चौराहे पर एक होटल में आग लग जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार होटल संचालक मुकेश गुप्ता निवासी किशोरगंज मोहल्ला पन्ना ने थाना कोतवाली में आवेदन देते हुए बतलाया कि वह अपनी दुकान प्रतिदिन की तरह २५ मई २०२२ की रात को अपनी दुकान बंद करके रात्रि ०९ बजे के आसपास घर चला गया। मेरा घर किशोरगंज मोहल्ले में है, २६ मई की सुबह जब मेरे पिताजी जवाहर लाल गुप्ता सुबह करीब ०६ बजे पानी भरने दुकान गए तो देखा कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा था और शटर बंद थी। मेरे पिताजी ने मुझको सूचना दी तथा दुकान खोलकर देखा तो मेरी दुकान में आग धधक रही थी जिसको मेरे और मेरे पिताजी ने पानी डालकर बुझाया। आग किन कारणों के चलते लगी यह अज्ञात है। आगजनी की घटना में फ्रिज, कांउटर व पंखे, फर्श दरी सहित निर्मित मिठाई जलकर नष्ट हो गई। पीडित अभी तक कोई अधिकारी नुकसान का सर्वे करने नहीं पहुंचा है। श्री गुप्ता ने सर्वे करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है।
Created On :   28 May 2022 3:57 PM IST