डुग्गीपार पुलिस के शिकंजे में सेंधमारी के दो आरोपी

Duggipar police succeeded in arresting two accused who robbed the house
डुग्गीपार पुलिस के शिकंजे में सेंधमारी के दो आरोपी
गोंदिया डुग्गीपार पुलिस के शिकंजे में सेंधमारी के दो आरोपी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डुग्गीपार पुलिस ने घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है। पुिलस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डुग्गीपार पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सौंदड़ एवं सड़कअर्जुनी में 18 एवं 20 नवंबर को घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक ने थानेदार सचिन वांगडे को विशेष पुलिस पथक बनाकर अपराध का पर्दाफाश करने के संबंध में मार्गदर्शक सूचना दी थी। जिसके बाद डुग्गीपार पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों का एक पथक तैयार कर पथक प्रमुख को जांच के लिए चंद्रपुर-नागपुर रवाना किया गया। पथक प्रमुख ने चंद्रपुर एवं नागपुर के चोरी के मामलों के आरोपी की जानकारी ली एवं उसके गोंदिया-भंडारा जिले के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के यहां तलाश की। जिसके बाद चंद्रपुर निवासी नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके पास से 25 हजार रुपए का चोरी गया लैपटॉप बरामद किया गया। नाबालिग से उसके अन्य मित्र की जानकारी लेकर दूसरे मामले के आरोपी दुर्गापुर जिला चंद्रपुर निवासी रोहित आदेश इलमकर (25) को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 हजार रुपए के सोने के आभूषण जब्त किए। इस तरह दोनों आरोपियों के पास से कुल मिलाकर 65 हजार रुपए का माल बरामद किया। 

आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रविशंकर चौधरी एवं हरीशचंद्र शेंडे कर रहे हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सचिन वांगडे एवं उनके सहयोगियों ने की। 
 

Created On :   25 Nov 2021 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story