शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली पुलिस ने सुरक्षा के किए तगड़े इंतजाम

Dussehra rally of both the factions of Shiv Sena, police made elaborate security arrangements
शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली पुलिस ने सुरक्षा के किए तगड़े इंतजाम
चाकचौबंद शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली पुलिस ने सुरक्षा के किए तगड़े इंतजाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली के लिए मुंबई पुलिस ने तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मुंबई पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार को सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने में जुटे रहे। मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाली उद्धव गुट की दशहरा रैली और बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में होने वाली एकनाथ शिंदे गुट की रैली के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर नजर बनाए रखने के लिए दो हजार पुलिसवालों को तैनात किया गया है। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा इंतजामों के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों से पिछले एक साल में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसवालों की भी मदद ली जा रही है। रैली के दौरान पुलिस के सामने दोहरी चुनौती है। दोनों गुटों के समर्थक अपनी पूरी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उनके बीच भिड़ंत रोकने के साथ साथ पुलिस को किसी तरह के आतंकी हमले को रोकने के लिए भी पूरी तरह तैयारी करनी है।

खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि बीकेसी में होने वाली रैली को आतंकी निशाना बनाने की फिराक है। इसलिए ऐसे हमलों से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील ने कहा कि पुलिस पूरी तरह तैयार है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या न हो इसके लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। दंगा विरोध पथक, बम निरोधक दस्ता, रैपिड एक्शन फोर्स, एसआरपीएफ के जवान मौके पर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक की परेशानी न हो इसके लिए भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि दशहरा रैली में शामिल होने के लिए 4 हजार बस और 10 हजार छोटी बड़ी गाड़ियों में सवार होकर दोनों गुटों के समर्थक पहुंचेंगे।    

 

Created On :   4 Oct 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story