- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- द्वितीय चरण के चुनाव के लिए...
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत आगामी 1 जुलाई को द्वितीय चरण में गुनौरए पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने द्वितीय चरण के मतदान के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने एवं निर्बाध मतदान तथा मतदान केन्द्रों पर मतगणना संपन्न कराने से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्रवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को मोहन्द्रा एवं बनौली क्षेत्र, तहसीलदार दीपाली जाधव को राजस्व निरीक्षक मंडल द्वारी तहसील अमानगंज क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को तहसील रैपुरा क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को तहसील अमानगंज क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार संध्या अग्रवाल को तहसील सिमरिया क्षेत्र, नायब तहसीलदार आस्था चढार को थाना सुनवानी क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है जबकि नायब तहसीलदार आकाश नीरज की गुनौर क्षेत्र, नायब तहसीलदार अखिलेश प्रजापति की कल्दा क्षेत्र पवई, प्रभारी तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार की राजस्व निरीक्षक मंडल हरदुआ पटेल एवं रैपुरा क्षेत्र, नायब तहसीलदार ममता मिश्रा की सलेहा क्षेत्र और प्रभारी तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह की देवेन्द्रनगर तहसील की सीमा से लगे हुए गुनौर विकासखण्ड क्षेत्र के लिए ड्यूटी निर्धारित की गई है।
Created On :   27 Jun 2022 4:07 PM IST