आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए जारी होगा ई पास, यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

E pass will be issued for essential services vehicles, Online application
आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए जारी होगा ई पास, यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 
आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए जारी होगा ई पास, यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन के चलते राज्य में बंद की स्थिति के मद्देनजर आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए पुलिस विभाग की तरफ से ईं पास जारी किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  covid19.mhpolice.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। लॉक डाउन की स्थिति में सरकार ने सब्जी, दूध, दवाएं आदि के परिवहन की अनुमति दी है। पर इसके लिए संबंधित विभाग की अनुमति जरूरी है। फिलहाल पुलिस, आरटीओ और जिलाधिकारी कार्यालय से इसके लिए वाहन पास जारी किए जा रहे हैं।

अब इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन मिले आवेदन की पड़ताल के बाद पास जारी कर दिया जाएगा। जिसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा। यात्रा के दौरान ईं-पास का हार्ड और साफ्ट कॉपी पास में रखना होगा। वैध तारीख के बाद इसका इस्तेमाल दंडनीय अपराध होगा।

 

Created On :   29 March 2020 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story