पालघर में फिर लगे भूकंप के झटके, पिछले तीन महीने में 40 बार कांपी धरती

Earthquake shocks again in Palghar, 40 times in last three months
पालघर में फिर लगे भूकंप के झटके, पिछले तीन महीने में 40 बार कांपी धरती
पालघर में फिर लगे भूकंप के झटके, पिछले तीन महीने में 40 बार कांपी धरती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे पालघर जिले के डहाणू और में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार सुबह सवा ग्यारह बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। इस इलाके में आया यह सबसे तगड़ा भूकंप का झटका था। भूकंप के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों के बाद दसवीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित केंद्र की व्यवस्था की गई। डहाणू और तलासरी में भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा थी। इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। बीते 3 नवंबर से यहां लगाए गए भूकंप सूचक यंत्र 40 झटके दर्ज कर चुका है। इलाके में पहले ही लोगों के रहने के लिए 200 तंबू लगाए गए हैं। शुक्रवार को आया झटका गुजरात सीमा पर स्थित उंबरगाव तक महसूस किया गया।

तीन महीने में 40 झटके

पालघर में प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम भेजी थी जिसने इलाकों के लोगों को भूकंप से सुरक्षित करने के तरीके बताए थे। पालघर के जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत नारनवरे के मुताबिक भूकंप के झटके 11.14 बजे महसूस किए गए। यह डहाणू में आया सबसे तगड़ा भूकंप का झटका था। इससे पहले एक नवंबर को 4.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया था। डहाणू और धुंदलवाडी इलाकों में लगाए गए भूकंप सूचक यंत्रों ने इन झटकों को दर्ज किया। भूकंप के झटके बोइसर के श्रीरामपुर और पालघर के वदराई और तारापुर में भी महसूस किए गए। बता दें कि तीन महीने से आ रहे झटकों के चलते इलाके के ज्यादातर घरों में दरारें आ गईं हैं।      
 

Created On :   1 March 2019 9:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story