ICU में अर्थव्यवस्था, डॉ. जेटली की दवाई काम की नहीं : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। गुजरात चुनाव , नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष में लगातार टकराव देखा जा रहा है। राहुल गांधी सोशल मीडिया में एक्टिव होने के बाद से ही सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुक रहे है। एक बार फिर राहुल गांधी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को निशाना बनाया।
गुरुवार को राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर जेटली पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट किया कि "नोटबंदी और GST की वजह से अर्थव्यवस्था ICU में पहुंच गई है, आपकी दवाई में दम नहीं है। आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं,मगर आपकी दवा में दम नहीं।" गौरतलब है कि वित्तमंत्री जेटली ने बुधवार को ही कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातर तीन साल से भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है।
डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है।
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 26, 2017
आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं,
मगर आपकी दवा में दम नहीं
राहुल पर स्मृति का पलटवार,बोलीं- लगे रहो फिर भी हारोगे गुजरात
GST मतलब गब्बर सिंह टैक्स
गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी GST के मुद्दे पर भी सरकार का घेर चुके है। राहुल ने फिल्म शोले के मशहूर डायलॉग को GST से जोड़ते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि पीएम मोदी के GST का मतलब है "गब्बर सिंह टैक्स", ये कमाई मुझे दे दे। साथ ही कांग्रेस को श्रेय देते हुए कांग्रेस के GST का मतलब जेनुइन सिंपल टैक्स बताया था।
Congress GST= Genuine Simple Tax
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 24, 2017
Modi ji"s GST= Gabbar Singh Tax =""ये कमाई मुझे दे दे"
नोटबंदी पर भी तकरार
वहीं नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर बीजेपी 8 नवंबर को "काला धन विरोधी दिवस" मनाएगी, जबकि कांग्रेस ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा इस दिन भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर नोटबंदी और इससे अर्थव्यवस्था को होने वाले लाभों के बारे में बताएंगे। जबकि, लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की उप्र इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा इस दिन जिस नाटकीय तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 बजे ऐलान किया कि रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट नहीं चलेंगे, उसने लोगों को बड़ी परेशानी में डाल दिया।
Created On :   26 Oct 2017 11:50 AM IST