प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, जब्त हुई संपत्ति

ED action against Praful Patel, property seized
प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, जब्त हुई संपत्ति
इकबाल मिर्ची मनी लांड्रिंग मामला प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, जब्त हुई संपत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का मुंबई के वरली इलाके में स्थित संपत्ति जब्त कर ली है। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में यह कार्रवाई की गई है। वरली स्थित व्यावसायिक इमारत सीजे हाऊस में चार मंजिल पटेल की है, जिसे पीएमएलए कानून के तहत जब्त किया गया है। इसी इमारत में स्थित इकबाल मिर्ची के परिवार की संपत्तियां ईडी पहले ही जब्त कर चुकी है। पटेल से जुड़ी कंपनी ने सीजे हाउस का निर्माण किया था। इसी जगह पर मिर्ची के परिवार की संपत्तियां थीं इसलिए इमारत में उन्हें भी दो मंजिलें दी गईं थीं। मामले में पटेल से अक्टूबर 2019 में ईडी ने 12 घंटे पूछताछ की थी। इस मामले में डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल, धीरज वधावन को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। मामले में इकबाल मिर्ची की पत्नी और दो बेटों को पेश न होने के चलते पीएमएलए कोर्ट ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर रखा है। ईडी ने मिर्ची परिवार की दुबई और यूके में स्थित संपत्तियां भी जब्त की हैं। 
 

Created On :   21 July 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story