ओमकार समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को ईडी ने किया गिरफ्तार, राणा कपूर एक और मामले में अरेस्ट

ED arrested the chairman and managing director of Omkar Group
ओमकार समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को ईडी ने किया गिरफ्तार, राणा कपूर एक और मामले में अरेस्ट
ओमकार समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को ईडी ने किया गिरफ्तार, राणा कपूर एक और मामले में अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओमकार ग्रुप के चेयरमैन कमल गुप्ता और प्रबंध निदेशक बाबूलाल वर्मा को 22 हजार करोड़ रुपए के झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना (एसआरए) से जुड़े घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी पिछले तीन दिनों से ओमकार समूह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद बुधवार को दोनों को जांच एजेंसी ने सवालों के जवाब देने के लिए बुलाया। पूछताछ में सहयोग न करने पर ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों के मुताबिक ओमकार ग्रुप ने विभिन्न बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इसमें से 450 करोड़ रुपए का कर्ज एसआरए परियोजना के लिए यस बैंक से लिया गया था। सोमवार से ओमकार ग्रुप के 10 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही थी जो बुधवार तक जारी थी। छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले। इसके बाद गुप्ता और वर्मा को जांच एजेंसी अपने साथ पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस लाई और बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुरूवार को पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी सूत्रों के मुताबिक दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ का फैसला किया गया। ओमकार ग्रुप के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एसआरए अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ओमकार समूह ने कई परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) हासिल कर लिया। जिसके आधार पर उन्होंने विभिन्न बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया। ओमकार ग्रुप पर एसआरए परियोजनाओं के लिए फर्जी फर्जी दस्तावेज तैयार करने का भी आरोप है। 

राणा कपूर एक और मामले में गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक से सह संस्थापक और चेयरमैन राणा कपूर को एक और मामले में पीएमएलए कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कपूर को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 30 जनवरी तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है। इस बार कपूर को मैक स्टार माक्रेटिंग प्रायवेट नाम की कंपनी को फर्जी तरीके से 200 करोड़ रुपए का कर्ज देने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि साजिश के तहत मैक स्टार को 200 करोड़ रुपए कर्ज दिया गया। यह पैसा एचडीआईएल के खाते में डाल दिया गया जिसके जरिए यस बैंक का कर्ज उतारा गया। यह कंपनी भी फिलहाल जेल में बंद एचडीआईएल के प्रमोटरों राकेश और सारंग वधावन की है। दोनों पर पीएमसी बैंक को 6 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका राणा कपूर नए मामले में गिरफ्तारी से पहले न्यायिक हिरासत में था।          

Created On :   27 Jan 2021 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story