ED ने नीलाम की मोदी - चोकसी की 12 गाड़ियां, तीन करोड़ 29 लाख में बिकी गाड़ियां

ED auctioned Modi - Choksis 12 vehicles sold in 3 crores 29 lakhs
ED ने नीलाम की मोदी - चोकसी की 12 गाड़ियां, तीन करोड़ 29 लाख में बिकी गाड़ियां
ED ने नीलाम की मोदी - चोकसी की 12 गाड़ियां, तीन करोड़ 29 लाख में बिकी गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने फरार कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जब्त की गई 12 गाड़ियों को नीलाम कर दिया है। ऑनलाइन बोली के जरिए गाड़ियां करीब 3 करोड़ 29 लाख रुपए में बेंची गईं। नीरव की रोल्स रॉयस कार 1 करोड़ 33 लाख रुपए में बिकी लेकिन उसकी एक गाड़ी के लिए कोई खरीदार नहीं मिला। 
नीलामी मेटल एंड स्कैप ट्रेडिंग कार्पोशन के जरिए की गई। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फरार मोदी और चोकसी की 13 मंहगी गाड़ियां प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की थी। विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा अनुमति मिलने के बाद गाड़ियों की नीलामी की गई। अधिकारियों के मुताबिक गाड़ियों को रिजर्व कीमत से ज्यादा में बेंचा गया। रॉल्स रॉयस के अलावा नीरव मोदी की एक पोर्शे, दो मर्सिडीज बेंज, एक बीएमडब्ल्यू, दो होंडा ब्रायो, टोयोटा इनोवा, होंडा आरसीवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा सुपर्ब एलेंगेंस, टोयोटा कोरोला एल्टिस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ियों की नीलामी की गई। वहीं मोदी के मामा चोसकी की बीएमडब्ल्यू और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की भी नीलामी की गई। गाड़ियों का मालिकाना हक मोदी उसके परिवार और उसकी स्वामित्व वाली कंपनियों के नाम था। करीब एक सप्ताह पहले नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई थी और इच्छुक खरीदारों को विभिन्न जगहों पर गाड़ियों को देखने और उनकी जांच की अनुमति दी गई थी। 

Created On :   26 April 2019 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story