- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत के...
संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत के खिलाफ ईडी ने दायर किया आरोपपत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। राऊत के साथ मामले में हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के सारंग वधावन, राकेश वधावन और गुरूआशीष कंट्रक्शन का नाम भी आरोपियों के तौर पर शामिल किया गया है। राऊत को ईडी ने इसी साल फरवरी के पहले सप्ताह में 1034 करोड़ रुपए के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह पूरा मामला 4300 करोड़ रुपए के पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़ा हुआ है। छानबीन में खुलासा हुआ था कि एचडीआईएल ने पीएमसी बैंक से लिए गए कर्ज में से 95 करोड़ रुपए लिए थे। इसमें से 1.6 करोड़ रुपए उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी के खाते में ट्रांसफर किए थे। माधुरी शिवसेना नेता संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत की बिजनेस पार्टनर है। इन पैसों में से माधुरी ने 55 लाख रुपए वर्षा को दिए थे जिसका इस्तेमाल दादर इलाके में फ्लैट खरीदने के लिए हुआ था।
ऐसे कसा राऊत पर शिकंजा
दिसंबर 2020 में सामने आए घोटाले की छानबीन के दौरान जांच हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) और फिर उसकी सहायक कंपनी गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड तक पहुंची। ईडी ने जांच में पाया कि महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित पत्राचाल के पुनर्विकास का ठेका दिया था। ईडी को जानकारी मिली कि प्रवीण राऊत के जरिए म्हाडा और एचडीआईएल के बीच सौदा तय हुआ था। संदेह है कि प्रवीण ने एचडीआईएल के प्रमोटरों को मनी लांडरिंग में मदद की। गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे जिनमें से 672 घर पत्राचाल के निवासियों को दिए जाने थे लेकिन इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी लेकिन कंपनी ने पत्राचाल के निवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी।
Created On :   1 April 2022 10:16 PM IST