ईडी ने की कृषि राज्यमंत्री की पत्नी से पांच घंटे पूछताछ

ED interrogates wife of Minister of State for Agriculture for five hours
ईडी ने की कृषि राज्यमंत्री की पत्नी से पांच घंटे पूछताछ
ईडी ने की कृषि राज्यमंत्री की पत्नी से पांच घंटे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषि राज्य मंत्री विश्वजीत कदम की पत्नी स्वप्नाली कदम से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग मामले में पांच घंटे पूछताछ की। दोपहर दो बजे ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस पहुंची स्वप्नाली जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के बाद शाम 7 बजे के बाद बाहर निकलीं। स्वप्नाली पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले की बेटी हैं। इस मामले में भोसले, उनकी पत्नी गौरी और बेटे अमित से भी ईडी फेमा कानून के तहत पहले पूछताछ कर चुकी है। स्वप्नाली को जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन वे उस समय जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने हाजिर नहीं हुईं थीं। आयकर विभाग भी भोसले के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। स्वप्नाली से विदेश में जमीन खरीदने से जुड़े मामले में पूछताछ की है। इसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ की गई थी। ईडी को शक है कि लंदन और दुबई में संपत्तियां खरीदने के लिए भोसले परिवार ने अवैध रुप से 50 करोड़ रुपए विदेश में भेजे। 


 

Created On :   1 March 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story