मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, देशमुख से संपर्क नहीं कर पा रही ईडी

ED is unable to contact Deshmukh, has not yet appeared
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, देशमुख से संपर्क नहीं कर पा रही ईडी
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, देशमुख से संपर्क नहीं कर पा रही ईडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौ करोड़ की वसूली मामले में जांच और पूछताछ पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। देशमुख की याचिका पर शीर्ष अदालत अब  अगले कुछ दिनों में सुनवाई कर सकती है।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देशमुख की उस याचिका पर गिरफ्तारी से कोई संरक्षण नहीं दिया, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी दंडात्मक काईवाई से सुरक्षा की मांग की थी। पीठ ने कहा कि इस याचिका को संबंधित मामलों के साथ सूचीबद्ध करें, ताकि सभी मामलों में समान आदेश पारित किया जा सके। धनशोधन मामले में ईडी की ओर से तीसरा समन मिलने के बाद पूर्व गृहमंत्री और उनके बेटे ऋषिकेश ने जांच और पूछताछ की मांग पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। आज इस याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन इस मामले पर सुनवाई कर रही बेंच बैठी ही नहीं। एक सरकारी वकील के मुताबिक अब इस पर अगले 1-2 दिन में सुनवाई हो सकती है।
गौरतलब है कि देशमुख को ईडी ने चौथा समन जारी करते हुए 2 अगस्त को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया था। देशमुख के अलावा उनके बेटे को भी समन जारी किया गया था, लेकिन फिर दोनों पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील के जरिए ईडी को पत्र लिखकर सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट में केस रहते समन कैसे भेजा जा सकता है।   
 

देशमुख से संपर्क नहीं कर पा रही ईडी

उधर अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लांडरिंग के आरोपों की छानबीन कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है और ईडी को नहीं पता कि देशमुख फिलहाल कहां हैं। ईडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हम देशमुख से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। हम नहीं जानते कि फिलहाल वे किस स्थान पर हैं। अधिकारी ने कहा कि ईडी मामले में सुप्रीमकोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। उसे उम्मीद है कि अदालत के आदेश के बाद देशमुख जांच एजेंसी को सहयोग करेंगे। बता दें कि ईडी अब तक देशमुख को मामले में चार बार समन भेज चुकी है, लेकिन वे जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने नहीं पहुंचे। देशमुख ने सोमवार को भी वकील के जरिए ईडी को अपना जवाब भेजा जिसमें उन्होंने जांच एजेंसी पर पक्षपातपूर्ण रवैये और अदालत में सुनवाई से पहले जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए समन भेजने का आरोप लगाया।

देशमुख ने यह भी दावा किया कि ईडी उन्हें ईसीआईआर की प्रति नहीं दे रही है। साथ ही उन्होंने उन कागजात की सूची मांगी है जिसे जांच एजेंसी उनसे हासिल करना चाहती है। देशमुख का दावा है कि वे मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ईडी के सवालों के जवाब दे सकते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण और उम्र का हवाला देते हुए उन्होंने जांच अधिकारियों से सामने आकर बयान दर्ज करने से इनकार कर दिया है। ईडी मामले में देशमुख के बेटे ऋषिकेश और पत्नी आरती देशमुख को भी बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा था लेकिन वे भी अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।   

 

Created On :   3 Aug 2021 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story