- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी ने एमएमआरडीए आयुक्त से 9 घंटे...
ईडी ने एमएमआरडीए आयुक्त से 9 घंटे तक की पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टॉप्स सिक्योरिटी से जुड़े मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) आयुक्त आरए राजीव से नौ घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के बाद शाम 7 बजकर 20 मिनट पर बाहर निकले राजीव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईडी ने उनसे एमएमआरडीए के टेंडर प्रक्रिया के बारे में सवाल पूछे। जांच एजेंसी ने जानने की कोशिश की कि एमएमआरडीए में कौन फैसले लेता है। इस मामले में ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान एमएमआरडीए द्वारा टॉप्स ग्रुप को क्लीनचिट देने की खबरों को राजीव ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि एमएमआरडीए ने किसी को क्लीनचिट नहीं दी है। बता दें कि राजीव को टॉप्स ग्रुप को 2014 से 2017 के बीच दिए गए एमएमआरडीए के सुरक्षारक्षकों से जुड़े ठेके में कथित गड़बड़ी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि ठेका देने के समय यूएस मदान एमएमआरडीए के आयुक्त थे लेकिन अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसलिए राजीव से जांच एजेंसी ने टेंडरिंग प्रक्रिया और फैसले कैसे लिए जाते हैं यह समझने की कोशिश की। आरोप है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अपने करीबी राहुल नंदा के टॉप्स ग्रुप को एमएमआरडीए से जुड़े कार्यालयों में सुरक्षा रक्षक तैनात करने का ठेका हासिल करने में मदद की। बाद में सुरक्षारक्षकों की संख्या ज्यादा दिखाकर एमएमआरडीए से ज्यादा पैसा वसूला गया जिसका कुछ हिस्सा सरनाईक को मिला। ईडी इस मामले में सरनाईक और उनके दोनों बेटों से भी पूछताछ कर चुकी है।
अरमान जैन को समन
ईडी ने इसी मामले में अभिनेता अरमान जैन को भी समन भेजकर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। जैन जाने माने फिल्मकार दिवंगत राज कपूर के नाती हैं। जैन और सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक के बीच चैट के आधार पर जैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी जैन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। ईडी ने उनके घर पर छापेमारी भी की थी।
Created On :   16 Feb 2021 9:49 PM IST