धूत-चंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मुंबई-औरंगाबाद में हुई कार्रवाई  

ED raid on Dhoot-Chandra bases, action taken in Mumbai-Aurangabad
धूत-चंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मुंबई-औरंगाबाद में हुई कार्रवाई  
धूत-चंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मुंबई-औरंगाबाद में हुई कार्रवाई  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और वीडियोकान समूह के मालिक वेणूगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों के खिलाफ अर्थ शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) कानून के तहत दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई। ईडी अधिकारियों ने दोनों के घरों और ऑफिसों की तलाशी ली। ईडी ने बयान जारी कर छापेमारी की पुष्टि की है लेकिन छानबीन के दौरान क्या मिला खबर लिखे जाने तक इसका खुलासा नहीं किया गया था। अधिकारियों ने दोनों के घरों के अलावा पांच ऑफिसों की तलाशी ली है। दरअसल वीडियोकॉन समूह से जुड़ी कंपनियों को 1875 करोड़ रुपए के छह कर्ज की मंजूरी दी गई थी।

कोचर को बैंक से हटाया गया था 

इनमें दो मामलों में मंजूरी देने वाली समिति में चंदा कोचर भी मौजूद थीं। आरोप है कि इसके बदले चंदा कोचर को उनके पति की कंपनी के जरिए घूस दी गई। सीबीआई ने इस मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वेणूगोपाल धूत समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद कालाधन अवैध रूप से भेजे जाने से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद ईडी ने भी पीएमएलए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। आरोपी देश छोड़कर न भाग पाएं इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद कोचर को बैंक से हटा दिया गया था।    
 

Created On :   1 March 2019 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story