वीडियोकॉन समूह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ED raids on Videocon Group locations
वीडियोकॉन समूह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
वीडियोकॉन समूह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को वीडियोकॉन समूह के मुंबई और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। कंपनी के विदेशों में स्थित तेल और गैस से जुड़े कारोबार के मामले में यह छापेमारी की गई। मुंबई के मलबार हिल और गोवंडी इलाकों में ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े लोन के मामले में वीडियोकॉन समूह के मालिक राजकुमार धूत और वेणूगोपाल धूत ईडी की जांच के दायरे में हैं। साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को 3250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। आरोप है कि कर्ज दिलाने में आईसीआईसीआई बैंक की तत्कालीन सीईओ चंदा कोचर ने मदद की थी। बदले में वीडियोकॉन समूह ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी में 64 करोड़ रुपए लगाए। आरोप है कि यह रकम दरअसल घूस के रूप में दी गई है। मामले में चंदा कोचर, दीपक कोचर वीडियोकॉन के प्रमुख वेणूगोपाल धूत और दूसरे लोगों के खिलाफ पीएमएलए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की थी। मामले में दीपक कोचर को गिरफ्तार भी किया गया था।
 

Created On :   16 July 2021 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story