ईडी ने एचडीआईएल के जब्त किए 233 करोड के शेयर

ED seizes HDILs shares worth 233 crores
ईडी ने एचडीआईएल के जब्त किए 233 करोड के शेयर
कार्रवाई ईडी ने एचडीआईएल के जब्त किए 233 करोड के शेयर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (एचडीआईएल) समूह की कंपनियों के 233 करोड़ रुपए के प्रिफरेंस शेयर जब्त कर लिए हैं। जब्त किए गए शेयर पार्टली पेड कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर हैं। पंजाब एंड मराहाष्ट्र कोऑपरेटिव(पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में पीएमएलए कानून के तहत जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन शेयर्स के आधार पर ही एचडीआईएल को मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित आर्यमान डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड की इमारत में 90250 वर्ग फुट के फ्लैट का अधिकार हासिल किया था। डेवलपर ने एचडीआईएल को अंडरटेकिंग दी थी कि वह इस संपत्ति को परियोजना पूरी होने तक किसी और को नहीं बेचेगा। पीएमसी बैंक घोटाला मामले में अक्टूबर 2019 में जांच एजेंसी ने एचडीआईएल के प्रमोटरों राकेश वधावन, सारंग वधावन पूर्व अध्यक्ष वरयम सिंह और प्रबंध निदेशक जॉय थामस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है।    

Created On :   2 Sept 2021 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story