बॉलीवुड में ईडी का शिकंजा : एक्टर डिनो मोरिया, संजय खान सहित चार की संपत्ति जब्त, विकी डोनर फेम यामी गौतम को भी नोटिस

ED sent notice to actress Yami Gautam, foreign money deposited in bank account
बॉलीवुड में ईडी का शिकंजा : एक्टर डिनो मोरिया, संजय खान सहित चार की संपत्ति जब्त, विकी डोनर फेम यामी गौतम को भी नोटिस
बॉलीवुड में ईडी का शिकंजा : एक्टर डिनो मोरिया, संजय खान सहित चार की संपत्ति जब्त, विकी डोनर फेम यामी गौतम को भी नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री यामी गौतम को समन भेजकर अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। यामी से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत पूछताछ की जानी है। छानबीन के दौरान ईडी को यामी के बैंक खातों में विदेश से धन जमा किए जाने की जानकारी मिली थी। इसी मामले में जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करना चाहती है। यामी को दूसरी बार ईडी ने समन भेजा है। इससे पहले भी यामी को समन भेजा गया था लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुईं थीं।

Created On :   2 July 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story