- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और...
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और उनके बेटे विहंग को ईडी ने पूछताछ के लिए फिर भेजा समन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांडरिंग के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और उनके बेटे विहंग सरनाईक को एक बार फिर समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। इससे पहले 24 नवंबर को सरनाईक परिवार के घर और ऑफिस समेत टॉप्स ग्रुप के 10 ठिकानों पर छापेमारी के बाद विगंह को अपने ऑफिस ले जाकर 5 घंटे पूछताछ की थी। लेकिन इसके बाद तीन बार समन दिए जाने के बाद भी वे पत्नी की बीमारी का हवाला देकर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। वहीं छापेमारी की सूचना मिलने के बाद गोवा से मुंबई लौटे सरनाईक ने समन मिलने के बाद पेशी से यह कहते हुए एक सप्ताह की छूट मांगी थी कि वे गोवा से लौटे हैं और कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए गृह विभाग के नियमों के मुताबिक उन्होंने खुद को कोरेंटाइन कर लिया है। मंगलवार को सरनाईक की कोरेंटाईन अवधि खत्म हो गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक प्रताप सरनाईक को पूछताछ के लिए गुरूवार को बुलाया गया है। विहंग से उससे पहले ही पूछताछ की जा सकती है। ईडी ने मामले में सरनाईक के करीबी अमित चंदोले को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी का दावा है कि टॉप्स ग्रुप को एमएमआरडीए का ठेका दिलाने के बदले सरनाईक को घूस मिली और चंदोले की जरिए घूस की यह रकम हर महीने ली जाती थी। जांच एजेंसी को मामले में 175 करोड़ रुपए के हेरफेर का संदेह है। साथ ही शक है कि फर्जी कंपनियों के जरिए पैसे अवैध रुप से विदेश भेजे गए।
Created On :   1 Dec 2020 8:48 PM IST