- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुश्किलें खत्म नहीं - ईडी ने सांसद...
मुश्किलें खत्म नहीं - ईडी ने सांसद संजय राऊत को किया तलब
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मनी लांड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद भी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता और सांसद संजय राऊत की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर नोटिस भेजकर संजय राऊत को पूछताछ के लिए बुलाया है। राऊत को 18 नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा गया है। ईडी ने यह समन अदालत के जमानत की उन शर्तों के तहत जारी किया है जिसके मुताबिक जरूरत पड़ने पर राऊत को सवालों के जवाब देने के लिए ईडी के सामने हाजिर होना होगा और जांच में सहयोग करना होगा। राऊत को पत्राचाल मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था 100 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें 9 नवंबर को विशेष अदालत से सशर्त जमानत मिली थी। हालांकि ईडी ने जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है जिस पर 25 नवंबर को सुनवाई होनी है।
Created On :   16 Nov 2022 10:20 PM IST