टीआरपी घोटाले में ईडी की इंट्री : केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया ECIR

EDs entry in TRP scam: Central Investigation Agency registers ECIR
टीआरपी घोटाले में ईडी की इंट्री : केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया ECIR
टीआरपी घोटाले में ईडी की इंट्री : केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया ECIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीआरपी घोटाले में मनी लांडरिग का मामला दर्ज किया है। इस कथित फर्जीवाडे की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। छानबीन के दौरान पुलिस ने मामले में मनी लांडरिंग और हवाला के जरिए पैसों के लेन देन का दावा किया था। इसकी जांच कर रही अपराध शाखा मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की भी मदद ले रही थी। लेकिन अब मुंबई पुलिस की जांच के आधार पर ईडी द्वारा इंफोर्समेंट केस इंफर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है। जांच एजेंसी अब मामले में आरोपों के घेरे में फंसे चैनलों को अधिकारियों और मामले में सामने आए दूसरे आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भेजेगी।

मामला तब सामने आया था जब ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए मामले की शिकायत की थी। आरोप था कि कुछ चैनल हंसा के पूर्व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जिन लोगों के घरों में टीआरपी मीटर है उन्हें पैसे देकर खास चैलन देखने को कह रहे हैं जिससे उन चैनलों की टीआरपी ज्यादा आ रही है। बाद में छानबीन के बाद मुंबई पुलिस ने दावा किया कि रिपब्लिक टीवी, न्यूज नेशन, बाक्स सिनेमा, फक्त मराठी और  वाउ चैनल ने पैसे देकर टीआरपी में हेरफेर कराई और उसके पास इसके सबूत हैं। मामले में पुलिस ने रिपब्लिक चैनल के डिस्ट्रिब्यूशन हेड घनश्याम सिंह समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।     

Created On :   20 Nov 2020 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story