- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Education department negligence, teachers epf account no deposit
दैनिक भास्कर हिंदी: शिक्षा विभाग में घोर लापरवाही, शिक्षकों के ईपीएफ खाली, जमा ही नहीं हुई राशि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के शिक्षा विभाग में लापरवाही का मामला सामने आया है। शिक्षकों के वेतन से भविष्य निर्वाह निधि की रकम हर महीने कटौती कर ली गई, लेकिन उन्हें मिली रसीद में जमा रकम शून्य है। कुछ शिक्षकों का छठवें वेतन आयोग की किस्त भी जमा नहीं की गई है।
यह है प्रक्रिया
शिक्षकों का वेतन बिल विभाग तैयार करता है। शिक्षा विभाग से वित्त व लेखा विभाग के पास भेजा जाता है। वित्त व लेखा विभाग इसे कोषागार भेजता है। विभाग से भेजे जाने वाले बिल के साथ भविष्य निर्वाह निधि कटौती का शेड्यूल जोड़ा जाता है। शिक्षा विभाग से वित्त विभाग को भेजे गए बिल के साथ शेड्यूल नहीं जोड़े जाने से शिक्षकों को भविष्य निर्वाह निधि रसीद में जमा रकम शून्य दर्शाए जाने की जानकारी मिली है। शिक्षकाें के वेतन से नियमित कटौती करने के बाद भी भविष्य निर्वाह निधि की रसीद में शून्य देखकर शिक्षकों के होश उड़ गए हैं।
गटशिक्षणाधिकारियों का प्रतिसाद नहीं
वित्त विभाग से पंचायत समितियों को भविष्य निर्वाह निधि की रसीदों के साथ एक पत्र त्रुटि सुधार के लिए शिक्षकों का मोबाइल नंबर, रसीद और त्रुटि सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। एक भी पंचायत समिति से त्रुटि सुधार के संबंध में जिला परिषद के वित्त विभाग को जानकारी नहीं भेजी गई है। वित्त विभाग को शेड्यूल नहीं मिलने से शिक्षकों को सुधारित रसीद नहीं मिल पाई है।
सुधारित रसीदें तत्काल दी जाएं
वेतन से नियमित कटौती करने के बावजूद भविष्य निर्वाह निधि की रसीद में जमा रकम शून्य दर्शाई गई है। इसमें तत्काल संशोधन कर नई रसीदें शिक्षकों को देने की मांग अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ के गोपाल चरडे, रामू गोतमारे, सुनील पेटकर, सुभाष गायधने, धनराज बोड़े, वीरेंद्र वाघमारे, आनंद गिरडकर, निलेश राठोड़, लोकेश सूर्यवंशी, पंजाब राठोड़, दिलीप जिभकाटे, उज्ज्वल रोकड़े, कृष्णा टिकले, मनोज बोरकर, हरिश्चंद्र रेवतकर, गजेंद्र कोल्हे, सी. एस. वाघ, संतोष बुधबावरे, अशोक डोंगरे, महिपाल बनगैया, अनिल पाटील, वसंत बल्की, तुषार चरड़े, राम अवचट, राजेश चंदनखेड़े आदि ने की है।
शेड्यूल मिलने पर सुधारित रसीदें दी जाएंगी
शिक्षा विभाग से भेजे गए बिल के साथ शेड्यूल कॉपी नहीं मिली है। इसलिए भविष्य निर्वाह निधि की रसीद में जमा रकम दर्शायी नहीं जा की। हालांकि सभी के वेतन से कटौती की गई रकम उनके खाते में जमा कर दी गई है। शेड्यूल कॉपी मिलने के बाद सुधारित रसीदें दी जाएंगी।
-प्रिया तेलकुंटे, वित्त व लेखा अधिकारी, जिला परिषद
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India