- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब पोषण आहार में मिलेगा...
अब पोषण आहार में मिलेगा प्रोटीनयुक्त बिस्कुट
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। कोरोना महामारी के कारण बीते डेढ़ वर्ष से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र की शालाएं बंद थीं। इससे इसकी पूर्ति करने के लिए राज्य सरकार ने बच्चों को पोषक आहार देने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब शालेय छात्रों को खिचड़ी के साथ पोषक व कैल्शियम मिलने की दृष्टि से बिस्किट देने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। इस निर्णय के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की शालेय कक्षा 1 ली से कक्षा 8 वीं के छात्रों को सरकार के इस योजना का लाभ मिलेगा। कोरोना के बाद वर्तमान स्थिति में कक्षा 1 से 4 तक की स्कूलें बंद हैं। किंतु कक्षा 5 से कक्षा 12 वीं की कक्षाएं शुरू की गई है। शालेय बच्चों को दिए जानेवाले पोषाहार में अब पोषक व स्वादिष्ट भोजन का समावेश किया गया है। शिक्षा विभाग ने मेन्यू कार्य तैयार किया है। इसमें छात्रों को खिचड़ी के साथ पोषक कैल्शियम तथा प्रोटीनयुक्त भोजन दिया जाएगा। इसमें पोषक तत्वयुक्त बिस्कुट का समावेश किया गया है। जिले के सरकारी अनुदानित शालेय विद्यार्थियों को यह बिस्कुट दिए जाएंगे। इसका लाभ खासकर दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र के शालेय छात्रों को होगा। शालेय बच्चों को न्यूट्रिशन स्लाइस के रूप में संबोधित किए जानेवाले कैल्शियम व प्रोटीनयुक्त बिस्कुट दिए जाएंगे। शालेय बच्चों को खिचड़ी का स्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को आहार में ज्वारी, बाजरी, चावल व सोयाबीन का समावेश होता है। अब छात्रों को इससे तैयार होनेवाले स्वादिष्ट बिस्कुट प्राप्त होंगे।
Created On :   3 Nov 2021 6:32 PM IST