तालाब में डूबने से आठ वर्ष के बालक की मौत  - बुढ़ार के आदर्श कॉलोनी स्थित नर्मदा गंज तालाब की घटना 

Eight-year-old boy dies due to drowning in pond
तालाब में डूबने से आठ वर्ष के बालक की मौत  - बुढ़ार के आदर्श कॉलोनी स्थित नर्मदा गंज तालाब की घटना 
तालाब में डूबने से आठ वर्ष के बालक की मौत  - बुढ़ार के आदर्श कॉलोनी स्थित नर्मदा गंज तालाब की घटना 

डिजिटल डेस्क शहडोल । बुढ़ार थाना अंतर्गत आदर्श कॉलोनी स्थित नर्मदा गंज तालाब में डूबने से सोमवार दोपहर आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक पहले अपने भाई बहनों के साथ तालाब के पास ही खेल रहा था। वह नहाने के लिए तालाब में घुसा था और डूब गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार मुड़धोवा टोला पिपरतरा निवासी अच्छे लाल गोंड और उसका परिवार फेरी लगाकर अंगूठी आदि बेचने का काम करता है। करीब 15-20 दिन पहले इन लोगों ने बुढ़ार के हाथीडोल में अपना डेरा जमाया था। सोमवार को वह काम पर निकल गया। घर पर बच्चे और मां थी। मां अपने काम में जुट गई। इसी बीच उसका 8 वर्ष का बेटा राज, चार वर्ष की बेटी अनुष्का और भाई का लड़का विशाल खेलते-खेलते करीब 100 मीटर दूर नर्मदा गंज तालाब के पास पहुंच गए। राज कपड़े उतारकर नहाने के लिए तालाब में घुस गया। गहराई अधिक होने के कारण डूबने लगा। दोनों बच्चों ने इसकी जानकारी घर वालों को दी। आस पड़ोस के लोग जब तक वहां पहुंचते बच्चा डूब चुका था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए बुढ़ार सीएचसी भिजवाया।
 

Created On :   23 March 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story