- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आठवीं पास हेवी मशीन चालक को बनाया...
आठवीं पास हेवी मशीन चालक को बनाया गया पीठासीन मतदान अधिकारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी अक्सर सामने आती रहती है जबकि चुनाव में निर्वाचन आयोग के आदेश पर कोई ऐसी चूक ना हो इसके निर्देश लगातार दिए जाते हैं। बावजूद इसके भी लगातार लापरवाही की जा रही है। एक ऐसा ही मामला आज उस समय सामने आया जब हीरा खनन परियोजना मझगवां में हेवी मशीन चालक जो आठवीं कक्षा पास है। उन्हें पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है और तो और जब यह 5 जून को शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में पीठासीन मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण लेने गए तो इन्हें जब कुछ समझ में नहीं आया तो इनके द्वारा आज जिला निर्वाचन अधिकारी को एक आवेदन पत्र देते हुए अपनी ड्यूटी निरस्त कर दिए जाने की मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश दास पिता स्वर्गीय पियोलाल दास निवासी एनएमडीसी गहरा पन्ना जोकि एनएमडीसी में एचिएम ऑपरेटर हेवी मशीन चालक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अपने दिए गए आवेदन पत्र में लेख किया है कि वह केवल कक्षा आठवीं पूर्व माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण है और उन्हें लिखा पढ़ी करने का पूर्ण ज्ञान नहीं है। मेरी ड्यूटी पंचायत निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी के पद पर लगाए जाने की सूचना सहायक प्रबंधक कार्मिक एनएमडीसी मझगवां द्वारा दी गई है। आवेदन के जरिए उन्होंने ड्यूटी निरस्त किए जाने की मांग की है। गौरतलब हो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पन्ना के पत्र क्रमांक 518 स्थानीय निर्वाचन दिनांक 30 मार्च 2022 के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के हेतु पीठासीन मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण दिनांक ०4 जून 2022 से 5 जून 2022 तक 2 पालियो में प्रात: 11 बजे से ०1 बजे तक एवं द्वितीय पाली समय ०2 से ०5 तक आयोजित किए जाने संबंधी आदेश श्री दास को दिया गया था जिन्हें इस कार्य के लिए ०1 जून को कार्यमुक्त भी किया गया था।
Created On :   9 Jun 2022 4:11 PM IST