- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जनकल्याण की भावना को लेकर कटरा से...
जनकल्याण की भावना को लेकर कटरा से पैदल यात्रा पर निकले बुजुर्ग
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कंधे पर बैग में दो चद्दर और दो जोड़ी धोती कुर्ता में 65 वर्ष के बुजुर्ग मां वैष्णो के दरबार से पैदल ही मनेंद्रगढ़ तक की यात्रा पर निकले हैं। मां वैष्णव देवी के दरबार से 5 मार्च को अखण्ड ज्योति कलश लेकर मनेन्द्रगढ़ के लिए पैदल निकले पं.विष्णु दत्त मिश्र शहडोल होते हुए आगे के लिए रवाना हुए। प्रतिदिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक फिर अपरान्ह 4 बजे से शाम तक निरंतर पदयात्रा करते हुए सैकड़ों कोस की यात्रा पूरी कर चुके हैं। देश कल्याण के संकल्प को लेकर वो माता वैष्णव देवी के दरबार में गए थे, वहां से ज्योतिकलश जो दैदीप्यमान है, लेकर लौट रहे हैं। रास्ते में किसी मंदिर में वो रात्रि विश्राम कर लेते हैं। दोपहर का विश्राम उन्होंने जमुई में तथा रात्रि विश्राम कंचनपुर के एक मंदिर में करते हुए सुबह अमलाई, चचाई के रास्ते जैतहरी होकर कोतमा होते हुए मनेन्द्रगढ़ का शेष मार्ग तय करने के लिए प्रस्थान किया। अपने संकल्प पर अडिग बुजुर्ग के पैरों में फफोले तक आ जाते हैं। पंडित विष्णु दत्त शर्मा जैतहरी के रहने वाले हैं। वे अनूपपुर के कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत थे। जनकल्याण की भावना और देश समृद्धि की कामना के लिए इस कलश को मां वैष्णो धाम से लाने का संकल्प लिया था। संकल्प को पूरा करने के लिए अकेले ही मां वैष्णो धाम पहुंचे और वहां से ज्योति कलश लेकर पैदल चल दिए। यह ज्योति कलश आगामी रविवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचेगी जहां उसका विधिवत पूजन अर्चन कर स्थापित किया जाएगा।
Created On :   14 Jun 2022 6:24 PM IST