चुनाव आयोग ने अब तक जब्त किए 118 करोड़ नकदी जब्त, 135 हथियार लाइसेंस रद्द  

Election Commission seized 118 crores cash, 135 arms licenses canceled
चुनाव आयोग ने अब तक जब्त किए 118 करोड़ नकदी जब्त, 135 हथियार लाइसेंस रद्द  
चुनाव आयोग ने अब तक जब्त किए 118 करोड़ नकदी जब्त, 135 हथियार लाइसेंस रद्द  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में किस तरह धन बल का इस्तेमाल हो रहा है, इसका अंदाजा इस आकड़े से लगाया जा सकता है। चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न विभागों ने मिलकर 118 करोड़ 13 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है। इसमें 44 करोड़ 22 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। जबकि 22 करोड़ 5 लाख रुपए की 28 करोड़ 47 लाख लीटर शराब, 6.30 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ और 45.47 करोड़ रुपए के सोने, चांदी और अन्य मूल्यवान गहने शामिल है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक सी-विजिल एप के माध्यम से 3 हजार 211 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसमें से 1 हजार 866 शिकायतों में तथ्य पाए गए हैं। इन मामलों में जिला स्तर पर उचित कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने यह जानकारी दी। शिंदे ने कहा कि आचार संहिता लागू करने में एप के माध्यम से नागरिकों ने सजगता से हिस्सा लिया है। कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस, आयकर विभाग, अबकारी विभाग समेत अन्य विभागों की कार्यवाही में नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। 

15 हजार 95 मामले दर्ज 

राज्य में आचार संहिता उल्लंघन और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित 15 हजार 95 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत 337 मामले, लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत 48 मामले, अनाधिकृत रूप से शराब ढोने, बिक्री और वितरण करने के 13 हजार 702 मामले, गैरकानूनी हथियार, जिलेटीन व अन्य विस्फोटक पदार्थ ढोने के 601 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही नशीले पदार्थ ढोने के 111 मामले, विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत 12 मामले,अन्न व औषधि अधिनियम के अंतर्गत 52 और अन्य 9 मामले दर्ज किए गए हैं। 

135 हथियार लाइसेंस रद्द  

आचारसंहिता लागू होने के बाद से अब तक हथियार लाइसेंस धारकों के पास से 40 हजार 97 शस्त्र जमा करा लिए गए हैं। जबकि सूचना देने के बावजूद जमा न करने पर 30 शस्त्र जब्त किए गए हैं और 135 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। 

Created On :   17 April 2019 4:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story