निर्वाचन व्यय लेखा का होगा निरीक्षण

Election expenditure account will be inspected
निर्वाचन व्यय लेखा का होगा निरीक्षण
पन्ना निर्वाचन व्यय लेखा का होगा निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पार्षद पद के अभ्यर्थी का प्रचार अवधि के दौरान न्यूनतम तीन बार रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थी अथवा एजेंट के माध्मय से निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किया जाना है। इस दौरान अभ्यर्थी के नाम निर्दिष्ट होने की तिथि से मतदान तिथि के मध्य चुनाव अभियान के दौरान किए जा रहे निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण किया जाएगा। नगर पालिका परिषद पन्ना के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का प्रथम निरीक्षण 27 जून कोए द्वितीय निरीक्षण 1 जुलाई को और तृतीय निरीक्षण 4 जुलाई को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 37 में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इसी तरह नगर परिषद देवेेन्द्रनगर के पार्षद अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय देवेन्द्रनगर तहसील में 28 जून, 1 जुलाई और 4 जुलाई को किया जाएगा। नगर परिषद ककरहटी के पार्षद अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण शासकीय कन्या हाई स्कूल ककरहटी में 28 जून, 1 जुलाई और 4 जुलाई को सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा। नगर परिषद अमानगंज के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज में 27 जून, 4 जुलाई और 8 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से होगा। सभी अभ्यर्थियों से निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन के व्यय का रजिस्टर, अद्यतन बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, व्यय देयक और प्रमाणकों की हस्ताक्षरित एवं प्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Created On :   27 Jun 2022 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story