अब 19 जुलाई को होगा नागपुर की वानाडोंगिरी नगर परिषद का चुनाव  

Election of Vanadongiri municipal council of Nagpur on 19th July
अब 19 जुलाई को होगा नागपुर की वानाडोंगिरी नगर परिषद का चुनाव  
अब 19 जुलाई को होगा नागपुर की वानाडोंगिरी नगर परिषद का चुनाव  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अदालत में मामला जाने के कारण नागपुर के वानाडोंगिरी नगर परिषद के चुनाव का मतदान अब 15 के बजाय 19 जुलाई को होगा। वानाडोंगरी में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। जबकि पुणे के वडगांव, जलगांव के मुक्ताईनगर, अकोला के बार्शीटाकली और नागपुर के पारशिवनी नगर पंचायत चुनाव निश्चित समय पर 15 जुलाई को होगा।

इन सभी नगर पंचायतों के चुनाव परिणाम वानाडोंगिरी नगर परिषद के साथ 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने 15 जुलाई को मतदान की तारीख घोषित की थी। लेकिन वानाडोंगिरी नगर परिषद की विभिन्न 5 सीटों के संबंध में निर्वाचन निर्णय अधिकारी के फैसले के खिलाफ जिला न्यायालय में अपील दाखिल की गई थी। जिला अदालत ने 6 और 7 जुलाई को संबंधित याचिका खारिज कर दिया। लेकिन चुनाव प्रक्रिया के लिए आवश्यक समय देना जरूरी था। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से संशोधित चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया है। 

Created On :   11 July 2018 4:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story