25 जिला परिषदों- 284 पंचायत समितियों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित

Election process of 25 Zilla Parishads, 284 Panchayat Samitis postponed
25 जिला परिषदों- 284 पंचायत समितियों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित
शिंदे सरकार के फैसले का असर  25 जिला परिषदों- 284 पंचायत समितियों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने 25 जिला परिषदों और उसके तहत आने वाली 284 पंचायत समितियों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी है। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र जिला परिषद और पंचायत समिति अधिनियम, 1961 में संशोधन का अध्यादेश जारी किया है। इसके तहत अब जिला परिषदों में निर्वाचित सदस्यों की सीटों की संख्या में बदलाव किया गया है। साथ ही आरक्षण प्रक्रिया, मतदाता विभाग, निर्वाचक गणों की रचना को भी स्थगित किया गया है। इसलिए राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को टाल दिया है। राज्य की 25 जिला परिषदों और उसके तहत आने वाली 284 पंचायत समितियों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना 5 अगस्त को प्रकाशित होने वाली थी। इसके साथ ही 13 जिला परिषदों और उसके अंतर्गत आने वाली पंचायत समितियों का बूथवार मतदाता सूची 8 अगस्त को जारी किया जाना था। जबकि 12 जिला परिषदों और उसके तहत आने वाली पंचायत समितियों का प्रारूप मतदाता सूची 10 अगस्त को प्रकाशित की जानी वाली थी। अब राज्य चुनाव आयोग ने सभी प्रक्रिया उसी स्तर पर रोक दी जहां तक चुनाव प्रक्रिया पहुंची थी। चुनाव आयोग ने अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, बीड़, नांदेड़, उस्मानाबाद, लातूर, नाशिक, जलगांव, अहमदनगर, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर और कोल्हापुर के जिलाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया रोकने के बारे में अवगत कराया है। 
23 महानगर पालिकाओं की चुनाव प्रक्रिया स्थगित 

राज्य के 9 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए शुक्रवार को निकाली जाने वाली आरक्षण लॉटरी स्थगित कर दी गई। राज्य सरकार की ओर से मुंबई महानगरपालिका अधिनियम और महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम में संशोधन अध्यादेश जारी किए जाने के चलते राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इसके चलते औरंगाबाद, नांदेड़- वाघाला, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, भिवंडी- निजामपुर, मालेगांव, पनवेल और मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव के लिए आरक्षण लॉटरी नहीं निकाली गई। इसके अलावा चुनाव आयोग ने अन्य 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए अंतिम आरक्षण अधिसूचना को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। इस कारण शुक्रवार को नागपुर, नाशिक, अकोला, अमरावती, मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, कल्याण- डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई- विरार, पुणे, पिंपरी- चिंचवड, सोलापुर और कोल्हापुर मनपा के प्रभागवार आरक्षण की अंतिम अधिसूचना को प्रकाशित नहीं किया। 

 

Created On :   5 Aug 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story