- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 31 अगस्त को होंगे 14 जिलों की 67...
31 अगस्त को होंगे 14 जिलों की 67 ग्राम पंचायतों के चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 14 जिलों की 67 ग्रामपंचायतों के लिए 31 अगस्त को चुनाव होंगे। इसी दिन दो ग्रामपंचायतों के रिक्त सरपंच पदों के लिए भी मतदान होगा। राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर चुनाव होने हैं वहां आचार संहिता लागू हो गई है। जिन ग्रामपंचायतों की अवधि 1 अक्टूबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 के बीच खत्म हो रही है वहां चुनाव कराए जा रहे हैं। इन सभी जगहों के लिए 9 से 16 अगस्त के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। हालांकि सरकारी छुट्टी के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 अगस्त से होगी और 21 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए जाएंगे। मतदान 31 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा जबकि मतगणना 3 सितंबर को होगी।
किन जिलों की कितनी ग्राम पंचायतों में चुनाव
नाशिक-25, वर्धा-5, चंद्रपुर-2, अकोला-2, धुले-1, यवतमाल-1, उस्मानाबाद-3, ठाणे-6, रायगढ-9, रत्नागिरी-4, सिंधुदुर्ग-3, सातारा-4, सोलापुर-1, कोल्हापुर-1
Created On :   30 July 2019 8:37 PM IST