वंचित बहुजन आघाडी के साथ नहीं होगा चुनावी तालमेल - कांग्रेस

Electoral Collation will not possible with Vanchit Bahujan Aghadi - Congress
वंचित बहुजन आघाडी के साथ नहीं होगा चुनावी तालमेल - कांग्रेस
वंचित बहुजन आघाडी के साथ नहीं होगा चुनावी तालमेल - कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी नेता विजय वडेट्‌टीवार ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के साथ तालमेल के सभी प्रयास असफल रहे है। उन्होने कहा कि कांग्रेस वंचित बहुजन आघाडी के साथ चुनावी तालमेल बिठना चाहती है, लेकिन प्रकाश आंबेडकर गठबंधन को लेकर शर्ते ही ऐसी रख रहे है कि अब इसमें आगे बढना असंभव सा दिख रहा है। प्रदेश कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की गुरुवार को यहां हुई बैठक के बाद वडेट्‌टीवार ने बातचीत में कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बने इसके लिए हमने बातचीत के लिए प्रकाश आंबेडकर से कई बार संपर्क किया, लेकिन वे बातचीत आगे बढाने के लिए तैयार नही है। उनकी मंशा गठबंधन करने की नही है इसलिए हर दिन वह अलग-अलग बयान देते रहते है। कभी कहते है कि आरएसएस को लेकर वह अपनी भूमिका स्पष्ट करें, तो कभी कहते है चालीस सीटे लो, कभी राकांपा का साथ छोड दो ऐसा नही चल सकता। लिहाजा इन सब बातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनके साथ बातचीत का अब आगे कोई सकारात्मक नतीजा नही निकलेगा।

कांग्रेस-राकांपा में 125-125 सीटों का फार्मूला

मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य शिंदे की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के लिए बनी प्रदेश कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की यहां हुई पहली बैठक में प्रदेश की सभी 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सीटवार समीक्षा की गई। वडेट्‌टीवार के अनुसार बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर कोई चर्चा नही की गई। सूत्र बताते है कि बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों के साथ पार्टी प्रदेश में किन सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी इस पर भी मंथन किया गया। चूंकि यह स्क्रिनिंग कमेटी की पहली बैठक थी, इसलिए उम्मीदवारों के नाम तय नही किए गए है। आगामी 5 सिंतबर को होने वाली अगली बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम तय किए जायेंगे। उन उम्मीदवारों के नामों की सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी जायेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस-राकांपा 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नही हुआ है, लेकिन इसी फार्मूले के तहत दोनों पार्टिया चुनाव मैदान में उतरेगी और शेष सीटे सहयोगी दलों को छोडी जायेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा कि पार्टी उन उम्मीदवारों को ही टिकट बांटेगी जिनमें जीतने की क्षमता है। पार्टी छोडके दूसरों में शामिल हो रहे नेताओं के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि जिनको चुनाव में हारने का डर है वही लोग पार्टी छोड़के दूसरे दलों में शामिल हो रहे है। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकाअर्जून खडगे, के सी पाडवी, सदस्य हरिश चौधरी, मणिकम टैगोर आदि शामिल थे। बता दें कि शुरुआत में स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक में वडेट्‌टीवार का नाम शामिल नही था, लेकिन उन्होने इस पर नाराजगी जताने के बाद आखिर में उनका नाम बैठक में शामिल किया गया
 

Created On :   29 Aug 2019 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story