मोबाइल फोटो सेे होगी घर के बिजली मीटरों की रीडिंग

electric home meter reading by mobile picture
मोबाइल फोटो सेे होगी घर के बिजली मीटरों की रीडिंग
मोबाइल फोटो सेे होगी घर के बिजली मीटरों की रीडिंग

डिजिटल डेस्क, शहडोल। संभाग मुख्यालय शहडोल नगर और धनपुरी के विद्युत उपभोक्ताओं को सही मीटर रीडिंग उपलब्ध कराने और मनमाने और अधिक बिल भेजे जाने की शिकायत दूर करने शीघ्र ही मीटरों की फोटो रीडिंग व्यवस्था शुरू की जाएगी। जिसमें उपभोक्ता का नाम, सर्विस क्रमांक और महीने की खपत दर्ज रहेगी। शहडोले नगर मेंं 22 हजार उपभोक्ता हैं और 22 की संख्या में मीटर रीडर हैं और धनपुरी में 4 हजार उपभोक्ता हैं और 4 रीडर हैं। हर माह इन स्थानों से लगभग 200 से 250 की संख्या में शिकायतें आ जाती हैं। इस व्यवस्था के लागू होने से मीटर रीडरों की कार्यशैली में सुधार आएगा और उन्हे नियमित उपभोक्ता और विद्युतमण्डल के संपर्क मेें रहना पड़ेगा।

फोन में ग्रुप फाइल लोड करेंगे

विद्युत मण्डल के साफ्टवेयर में उपभोक्ताओं का पता सर्विस क्रमाक आदि दर्ज है। रोजाना लगभग 200 उपभोक्ताओं की ग्रुप फाइल बनाकर रीडर के एंड्राइट फोन में लोड कर दी जाएगी। जब रीडर उपभोक्ता के मीटर की जांच करने जाएगा उस समय वह अपने फोन का प्रयोग करेंगा। उसके फोन पर मीटर की स्थिति अंकित होने पर वह शाम को विद्युत मण्डल कार्यालय आकर उस ग्रुप के उपभोक्ताओं की फाइल लोड करा देगा। इसके बाद उस ग्रुप को वाश कर नया ग्रुप डाल दिया जाएगा। इस कार्य से मीटर रीडर के कार्य में सहूलियत भी होगी और एक ही बार में सारी डिटेल कार्यालय की सर्वर फाइल मेें लोड हो जाएगी।

चोरी की गुंजाइश भी होगी कम

कई ऐसे उपभोक्ता भी हैं जो मीटर रीडरों व अमले से साठ-गांठ कर रीडिंग में हेर फेर कर राशि जमा करते हैं। रीडिंग कुछ और है और बिल कुछ और जमा किया जाता है। हाईटेक सिस्टम से यह स्थिति भी समाप्त होगी और चोरी पकड़ी जाने पर तत्काल कार्रवाई भी निर्धारित कर दी जाएगी। इससे जहां सही उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी वहीं गड़बड़ी करने वाले उपभोक्ताओं की पोल भी खुलेगी।

नियमित जाना पड़ेगा रीडर को 

चूकि फाइल लोड करने और रीडिंग का समय निर्धारित रहेगा और उसकी रिपोर्टिग भी निर्धारित समय में करनी होगी इसलिए मीटर रीडर को उपभोक्ता के मीटर तक जाना ही पड़ेगा और उसकी रिपोर्ट समय से कार्यालय को देनी पड़ेगी। स्थिति यह रहती थी कि मीटर रीडर महीनों उपभोक्ता को दिखाई नहीं पड़ते थे और दनादन रीडिंग का बिल आता रहता था। इस पर अंकुश लग जाएगा।

Created On :   15 Sept 2017 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story