डंफर की ठोकर से विद्युत पोल हुआ धराशाई

Electric pole collapsed due to dumper hit
डंफर की ठोकर से विद्युत पोल हुआ धराशाई
पन्ना डंफर की ठोकर से विद्युत पोल हुआ धराशाई

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर अमानगंज पुरानी बस स्टैंड पन्ना-कटनी मुख्य सडक़ मार्ग हीरो एजेंसी के पास एक लापरवाह डम्पर  चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक डंपर के पीछे के हिस्से को सीधा करने के लिए उसके ऊपर डंफर चढा दिया। जिससे पर्याप्त ऊंचाई हो जाने के कारण डंपर विद्युत तार से जा टकराया। विद्युत तारों पर खिंचाव बनने से विद्युत पोल धराशाई हो गया। जिससे नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रही वहीं आसपास के लोगों का कहना है की विद्युत तार भी अपनी ऊंचाई से पर्याप्त नीचे है जिस वजह से यह वारदात सामने आई। इसमें एक विद्युत तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया विद्युत तार को क्षतिग्रस्त करने वाले डंपर का नंबर  एमपी-09-एचएच-9953 है

Created On :   24 Jan 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story