विद्युत कर्मचारी बन कर रहे थे वसूली - बुढ़ार पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Electrical workers were making recovery - old police arrested two
विद्युत कर्मचारी बन कर रहे थे वसूली - बुढ़ार पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
विद्युत कर्मचारी बन कर रहे थे वसूली - बुढ़ार पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । बुढ़ार पुलिस ने बिजली विभाग के फर्जी कर्मचारी बनकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना में गुरुवार को राकेश पाण्डेय 54 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 जैतपुर तिराहा द्वारा टेलीफोन पर सूचना दी गई कि उसके घर में चार व्यक्ति आए हुए हैं और अपने आपको बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घर के अंदर घुसकर फोटो खींच बिजली चोरी का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस को सूचना दी जाने लगी तो उनमें से दो व्यक्ति भाग गए। सूचना पर तत्काल पुलिस राकेश पाण्डेय के घर पहुंची। जहां से परवेज खान 36 वर्ष एवं अमजद खान दोनों निवासी धनपुरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। 
उनके द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों का छदम रुप धारण कर अवैध बसूली करने की नियत से आना बताया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 417, 419, 34 ताहि का अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया गया। वहीं मौके से भागे हैदर अली निवासी धनपुरी नंबर 4 एवं बबलू बिलियस नंबर 1 की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामेश्वर पाण्डेय, आरक्षक दिव्य प्रकाश, कैलाश कुमार, मिखायल, आत्माराम एवं धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   6 Nov 2020 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story