- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा की सरकार बनी तो नहीं कटेगा...
भाजपा की सरकार बनी तो नहीं कटेगा कृषि पंपों का बिजली कनेक्शन- बावनकुले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में भाजपा सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में यदि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी तो किसानों के कृषि पंपों का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बुधवार को सदन में साल 2022-23 के बजट पर हुई चर्चा के दौरान बावनकुले ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो अगले पांच साल तक एक भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय राज्य की महावितरण समेत तीनों बिजली कंपनियां लगभग 4 हजार 500 करोड़ रुपए की मुनाफे में थी। भाजपा सरकार ने पांच साल तक राज्य के 85 लाख किसानों को 28 हजार करोड़ रुपए की बिजली दी थी। एक भी किसान के कृषि पंप का बिजली कनेक्शन नहीं काटा गया था। बावनकुले ने कहा कि यदि अब बिजली कंपनियां घाटे में हैं तो सरकार कर्ज उपलब्ध कराने का फैसला करना चाहिए। बावनकुले ने कहा कि मेरा दावा किया कि किसानों को बिजली उपलब्ध कराने से बिजली कंपनी घाटे में नहीं जाएंगी।बावनकुले ने कहा कि सरकार को मानसून अधिवेशन नागपुर में आयोजित करने की घोषणा करनी चाहिए। सरकार को नागपुर में अधिवेशन के लिए विपक्ष को अदालत में जाने की नौबत नहीं आने देनी चाहिए। बावनकुले ने कहा कि राज्य में ऊर्जा विभाग ने साल 2019 में पांच हजार विद्युत सहायकों की भर्ती का फैसला लिया था। लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। सरकार को भर्ती प्रक्रिया तत्काल पूरी करनी चाहिए।
Created On :   16 March 2022 9:57 PM IST