बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली तक मिल सकती है राहत

Electricity consumers can get relief till Deepawali
बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली तक मिल सकती है राहत
बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली तक मिल सकती है राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं को दीपावली तक राहत मिल सकती है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने यह उम्मीद जताई है। सोमवार को ट्रॉम्बे स्थित टाटा औष्णिक वीज निर्मिति केंद्र के मुआयने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि मुझे आज ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन आया था। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें बिजली बिलों को लेकर ग्राहकों को राहत देने के लिए जल्द फैसला लेना है। 

राऊत ने कहा कि ग्राहकों को राहत देने संबंधित फाईल को ऊर्जा विभाग ने वित्त विभाग के पास भेजा है लेकिन उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार के बीमार होने के कारण वह फाइल कब देखेंगे यह कहा नहीं जा सकता है लेकिन हम जल्द फैसला लेने की कोशिश कर रहे हैं। राऊत ने कहा कि मुझे लगता है कि दीपावली में ग्राहकों को राहत मिल जाएगी। राऊत ने कहा कि कोरोनाकाल में बिजली का इस्तेमाल अधिक होने से ग्राहकों को ज्यादा बिल आया है। बढ़े हुए बिजली बिलों में राहत देने के लिए मांग हो रही है। इसको लेकर ऊर्जा विभाग में चर्चा शुरू है।  

राऊत ने कहा कि बिजली दर अधिक होने से राज्य में उद्योग नहीं आ रहे हैं। इसलिए उद्योगों को सस्ती बिजली देने का प्रयास शुरू है। इसके लिए आने वाले दिनों में अनेक उद्योगों से सामंजस्य करार किया जाएगा। सूत मिलों और कपड़ा मिलों को रियायती दर पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।   
 

Created On :   2 Nov 2020 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story